• +91-8178835100
  • info@vedantras.com
Hanuman ने नहीं Ram ने करवाया था lanka का दहन

Hanuman ने नहीं Ram ने करवाया था lanka का दहन

" मै न होता, तो क्या होता ?" 

 

"अशोक वाटिका " में जिस समय रावण हाथ में तलवार पकड़ कर क्रोध से सीता माता की तरफ बढ़ा तब हनुमान जी ने सोचा की इसकी तलवार छीन कर, इसका सर काट लेना चाहिए ! किन्तु, अगले ही क्षण, उन्होंने देखा "मंदोदरी" ने रावण का हाथ पकड़ लिया ! यह देखकर वे गदगद हो गए ! वे सोचने लगे, यदि मैं आगे बढ़ता तो मुझे भ्रम हो जाता कि यदि मैं ना होता, तो सीता जी को कौन बचाता ? 

अक्सर हमको ऐसा ही भ्रम हो जाता है, मैं ना होता, तो क्या होता ? परन्तु ये क्या हुआ ?

सीताजी को बचाने का कार्य प्रभु ने रावण की पत्नी मंदोदरी को ही सौंप दिया था ! हनुमान जी तभी समझ गए थे ,प्रभु जिससे जो कार्य करवाना चाहे, वो कार्य उससे करवा ही लेते है।  

आगे चलकर जब "त्रिजटा" ने कहा की लंका में एक बन्दर घुस आया है, और वह लंका को जला देगा ! तो हनुमान जी बड़ी चिंता में पड़ गए , वह सोचने लगे की प्रभु ने मेरे को तो ऐसा कुछ करने को बोला ही नहीं है, और इधर त्रिजटा कह रही है कि उसने ऐसा स्वपन देखा है की एक वानर ने पूरी लंका को जला कर मिटटी में मिला दिया है। अब उन्हें क्या करना चाहिए वो भी सोच में पड़ गए। जो प्रभु इच्छा 

जब रावण के सैनिक हनुमान जी को तलवार लेके मारने के लिए दौड़े, तो हनुमानजी ने अपने आप को बचाने के लिए जरा सी भी चेष्टा की ही नहीं और जब विभीषण ने आकर भरी सभा में बोला की "किसी के भी दूत को मारना अनीति है।" तब हनुमान जी समझ गए की मुझे बचाने के लिए प्रभु ने अपने एक और दूत को भेज दिया है ! आश्चर्य की हद तो तब हो गई जब रावण ने बोला की इस बन्दर हो मारा नहीं जाएगा, रावण ने कहा की बंदरो को उनकी पूछ अत्यधिक प्रिये होती है , तो हम सब लंका वासी इस वानर की पूछ को ही जाला देते है। इसके बाद पूरी लंका से कपडे , घी , सब आने लगा। तब हनुमान जी ने सोचा की त्रिजटा की कही बात तो सच हो रही है, वरना में लंका को जलाने के लिए कपडा, घी और आग कहा से लाता ? प्रभु ने तो यह प्रबंध भी रावण से ही करवा दिया। 

इसीलिए हमेशा  याद रखे जो भी कार्य संसार में हो रहा है वो सब ईश्वर के अनुसार व उसकी अनुमति से ही हो रहा है।  

हम और आप तो केवल कहने मात्र है ! 

इसीलिए कभी भी इस भ्रम में ना पड़े कि; " मै न होता, तो क्या होता ? "

 

|| जय श्री राम ||

Choose Your Color
whastapp